US President Donald Trump has suffered a major setback in a tussle with Iran. The lower house of the US Parliament has passed a resolution limiting President Donald Trump's authority for military action against Iran. Now Trump will not be allowed to overturn Iran. In the House of Representatives, the lower house with a majority of Democratic MPs, 194 votes were cast in favor of the motion. Now this proposal will be introduced in the Senate, the upper house of Parliament. At the same time, Ukraine has claimed that the plane which was the victim of the accident has been killed in the Iran attack.
ईरान के साथ तनातनी के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है.. अमेरिकी संसद के निचले सदन ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के अधिकार सीमित करने वाले प्रस्ताव को पारित कर दिया है. अब ट्रंप को ईरान पर पलटवार करने की खुली छूट नहीं होगी. डेमोक्रेटिक सांसदों के बहुमत वाले निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में प्रस्ताव के पक्ष में 194 वोट पड़े.अब इस प्रस्ताव को संसद के ऊपरी सदन सीनेट में पेश किया जाएगा. वहीं यूक्रेन ने दावा किया है कि हादसे का शिकार हुआ विमान ईरान के हमले में मारा गया है.